बिहार : निगरानी के हत्थे चढ़ा घूसखोर इंजीनियर.. पटना, मोतिहारी और भागलपुर में एक साथ छापेमारी

बिहार : निगरानी के हत्थे चढ़ा घूसखोर इंजीनियर.. पटना, मोतिहारी और भागलपुर में एक साथ छापेमारी

PATNA : बिहार में भ्रष्ट पदाधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक एजेंसियों की कार्रवाई जारी है. निगरानी ब्यूरो एक भ्रष्ट कार्यपालक अभियंता के तीन ठिकानों पर छापेमारी की है. अभियंता के पटना, भोजपुर और मोतिहारी ठिकानों पर जांच एजेंसी निगरानी ब्यूरो की रेड में अब तक साढ़े चार लाख नकद बरामद हुआ है.


बुधवार को सुबह करीब 8:00 बजे निगरानी विभाग का छापेमार दस्ता इंजीनियर मधुकर मंडल के मोतिहारी स्थित सरकारी आवास पर पहुंचा. छापेमार टीम ने इंजीनियर के आवास और कार्यालय को अपने कब्जे में ले लिया.


निगरानी ब्यूरो से मिली जानकारी के मुताबिक मोतिहारी में भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता मधुकर मंडल के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. मोतिहारी स्थित सरकारी आवास से 4.5 लाख नगद व कई अन्य कागजात मिले हैं. वहीं  पटना के कुम्हरार स्थित मकान बंद मिला है. 


भ्रष्ट इंजीनियर ने कुम्हरार में भव्य मकान बनाया है. वहीं भागलपुर और पीरपैंती स्थित मकान भी बंद मिला है. अब निगरानी ब्यूरो की टीम मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में बंद घऱों का ताला खुलवाकर जांच करेगी. आय से अधिक संपत्ति मामले में केस दर्ज किए जाने के बाद आज सुबह से ही भ्रष्ट इंजीनियर के ठिकानों की तलाशी ली जा रही है.