BETTIAH: बेतिया में एक किसान खेत में घास काट रहा था तभी एक सांप ने उसे डंस लिया। डंसने के बाद बुजुर्ग किसान ने सांप को पकड़ लिया और एक बोरे में रखकर उसे घर ले आया। घर पहुंचने के बाद उनकी हालत गंभीर हो गयी। आनन-फानन में परिजन उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
घटना जगदीशपुर ओपी थाना क्षेत्र के कठैया चौक की है। बुजुर्ग किसान की पहचान जगदीशपुर थानाक्षेत्र के कठैया चौक निवासी 60 वर्षीय भरत साह के रूप में हुई है। बताया जाता है कि सोमवार की दोपहर भरत साह अपने खेत में घास काट रहे थे तभी उन्हें एक सांप ने काट लिया। सांप के डंसने के बाद उन्होंने उसे पकड़ लिया और बोरे में बंद कर घर ले गये।
बोरे में बंद सांप को देखकर घरवाले भी हैरान रह गये। तब भरत साह ने इस बात की जानकारी घर के सदस्यों को दी। बताया की उन्हें सांप ने डंस लिया है। जिसके बाद भरत की गंभीर हालत को देखते हुए परिजन उन्हें अस्पताल ले गये। जीएमसीएच में उन्हें भर्ती कराया गया जहां इलाज जारी है।