घरेलू विवाद में महिला ने की खुदकुशी, बहन के झगड़े से नाराज युवक ने की आत्महत्या की कोशिश

घरेलू विवाद में महिला ने की खुदकुशी, बहन के झगड़े से नाराज युवक ने की आत्महत्या की कोशिश

ROHTAS: सासाराम में घरेलू विवाद को लेकर 25 साल की महिला ने कीटनाशक खा ली जिससे उसकी मौत हो गयी। वही बहन के झगड़े से नाराज होकर एक भाई ने भी कीटनाशक खा लिया और खुदकुशी करने की कोशिश की। इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।


पहली घटना रोहतास के कछवां की है जहां बेल्हारी गांव में एक 25 साल की महिला ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली। घटना का कारण पारिवारिक विवाद बताया जाता है। महिला काफी तनाव में थी और इसी कारण फसलों में डालने के लिए घर में रखे कीटनाशक को उसने खा लिया जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी। मृतक की पहचान चांदनी देवी के रूप में हुई है। जो बेल्हारी गांव निवासी उमाशंकर सिंह की पत्नी थी। चांदनी पिछले कई दिनों से पारिवारिक विवाद को लेकर तनाव में थी। घटना के बाद परिजनों ने इसकी सूचना कछवां सहायक थाने के पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेजा और आगे की कार्रवाई शुरू की।


वही दूसरी घटना भी रोहतास के सासाराम की है। जहां मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दहीयार गांव में भी एक युवक की बहन से झगड़ा हुआ और इस झगड़े से नाराज होकर भाई ने जहर खाकर खुदकुशी करने की कोशिश की। बेहोशी की हालत में जहर खाए युवक को इलाज के लिए सासाराम सदर अस्पताल लाया गया। परिजनों का कहना है कि आकाश का अपनी ही बहन से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। 


इसी बात से नाराज होकर उसने गेहूं की फसल में डालने वाले कीटनाशक दवा को खा लिया। जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई और वह बेहोश होकर गिर पड़ा। आनन फानन में परिजनों ने उसे सासाराम सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज जारी है। भाई-बहन के मामूली झगड़े में जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश की बात पूरे गांव में फैल गई। यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। फिलहाल आकाश जो चर्चा का विषय बना हुआ है। फिलहाल आकाश की हालत स्थिर बनी हुई है।