घरेलू विवाद में छात्र ने किया सुसाइड, जांच में जुटी पुलिस

घरेलू विवाद में छात्र ने किया सुसाइड, जांच में जुटी पुलिस

BEGUSARAI : बेगूसराय में एक छात्र ने पंखे में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया. मामला नगर थाना क्षेत्र के पोखरिया का है. मृतक शाहपुर कमाल थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर वार्ड नंबर 10 निवासी विष्णु धारी प्रसाद यादव का 18 वर्षीय पुत्र सन्नी कुमार बताया जा रहा है.


घटना के संबंध में परिजनों ने कुछ भी कहने से परहेज किया लेकिन सूत्रों की मानें तो घरेलू विवाद को लेकर युवक ने आत्महत्या कर ली. मृतक बेगूसराय के नगर थाना क्षेत्र के पोखरिया में किराए के मकान में रहता था और यहीं रहकर पढ़ाई करता था. मिली जानकारी के मुताबिक काफी देर तक वो अपने रूम बंद था. पड़ोस के कुछ लोगों ने जब आवाज दी तो आवाज नहीं आने के बाद लोगों ने दरवाजा खुलवाने की कोशिश लेकिन दरवाजा नहीं खुला. तब पड़ोसियों ने इसकी सूचना नगर थाना पुलिस को दी.  


सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. आस-पड़ोस के लोगों से पूछताछ की जा रही है.