PATNA : पटना में शनिवार की सुबह घरेलू विवाद में भतीजों ने चाचा को गोली मार दी. घटना के बाद आनन-फानन में परिजनों ने घायल युवक को एम्स ले गए, जहां उसने दम तोड़ दिया. घटना मुर्गियाचक इलाके की है. मृतक मोहम्मद हकीम मियां का पुत्र मोहम्मद असगर उम्र 32 वर्ष बताया जाता है. असगर की हत्या के बाद परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है. घटना के बाद इलाके में तनाव है.
घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. मुर्गियाचक के ग्रामीणों के मुताबिक पुनपुन के बेहरावा के रहने वाले हकीम मियां और उनके भाई का परिवार काफी वर्षों से जानीपुर के मुर्गियाचक में आकर बसा हुआ है. आपसी जमीन विवाद में दोनों परिवार में बराबर तनातनी का माहौल बना हुआ था.
मृतक मोहम्मद असगर के पिता मोहम्मद हकीम ने बताया कि आपसी विवाद है. घरेलू झगड़ा में कहासुनी हो रहा था. उनका बेटा असगर सुबह-सुबह चाय पीने गया था, जहां उनके तीन पोतों ने गोली मार दी है. वो लोग पहले से भी लड़ाई झगड़ा के दौरान धमकी देते थे कि गोली मार देंगे.
जानीपुर थाना अध्यक्ष उत्तम कुमार ने बताया कि जमीनी विवाद में मोहम्मद असगर को सीने में गोली मार दी गयी है. गोली मारने के आरोपी उसके ही भतीजों को बताया गया हैं. गंभीर रूप से जख्मी हालत में असगर को एम्स में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गई. पुलिस फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है. फिलहाल मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.