घरेलू कलह से तंग आकर महिला ने दी जान, मायके वाले लगा रहे हत्या का आरोप

घरेलू कलह से तंग आकर महिला ने दी जान, मायके वाले लगा रहे हत्या का आरोप

NALANDA : पूरे बिहार में महिलाओं के साथ हो रही अप्रिय घटनाएं थमने का नाम ही नहीं ले रहीं हैं. जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले का हाल ही बुरा हो तो बाकी के जिलों से क्या उम्मीद की जा सकती है. ताजा मामला नालंदा जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र के मंडाछ गांव का है जहां पारिवारिक कलह से तंग आकर एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. 


मृतका की पहचान अरविंद चौधरी की पत्नी रिंकू देवी के रूप में की गई है. वहीं मामले की सूचना जैसे ही परिजनों को दी गई तो मातमी सन्नाटा पसर गया. परिजनों ने मृतका के ससुराल वालों पर प्रताड़ित करने और हत्या करने का आरोप लगाया. परिजनों के मुताबिक मृतका ने आत्महत्या नहीं की बल्कि उसके ससुराल वालों ने उसे मौत के घाट उतारकर उसके शव को फांसी के फंदे से लटकाकर घटना को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की. 


वहीं घटनास्थल से मृतका का पति फरार था जिससे परिजनों का शक और भी मजबूत होता जा रहा है. फिलहाल दीपनगर थाने को मामले की सूचना दी गई है और पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है. मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया है.