ब्रेकिंग न्यूज़

बाढ़ पीड़ितों के लिए भोजपुर के बड़हरा में भोजन वितरण और सामुदायिक किचन का पांचवां दिन Bihar News: बिहार के इन 46 प्रखंडों में खुलेंगे नए प्रदूषण जांच केंद्र, बिहार सरकार दे रही इतनी सब्सिडी Bihar News: बिहार के इन 46 प्रखंडों में खुलेंगे नए प्रदूषण जांच केंद्र, बिहार सरकार दे रही इतनी सब्सिडी Bihar Police News: बिहार के इस जिले के 24 थानों में नये थानाध्यक्षों की तैनाती, SSP के आदेश पर बड़ा फेरबदल Bihar Police News: बिहार के इस जिले के 24 थानों में नये थानाध्यक्षों की तैनाती, SSP के आदेश पर बड़ा फेरबदल Vaishali-Encounter: मारा गया कुख्यात अपराधी, पुलिस के साथ मुठभेड़ में हुआ ढेर--एसटीएफ का एक जवान घायल Bihar Crime News: बिहार में भूमि विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस टीम पर हमला, डायल 112 के जवानों ने भागकर बचाई जान; 18 लोगों पर केस दर्ज बिहार में जीविका योजना से बदली महिलाओं की जिंदगी, 57 हजार करोड़ का मिला ऋण Bihar Politics: ‘नीतीश कुमार का विकास शहरों तक ही सीमित’ चचरी पुल के उद्घाटन के मौके पर बोले मुकेश सहनी Bihar Politics: ‘नीतीश कुमार का विकास शहरों तक ही सीमित’ चचरी पुल के उद्घाटन के मौके पर बोले मुकेश सहनी

घर से बुलाकर युवक की हत्या, पुलिस को 4 km की दूरी तय करने में लगे कई घंटे; कुछ दिन पहले जेल से बाहर आया था युवक

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 02 Mar 2024 11:40:11 AM IST

घर से बुलाकर युवक की हत्या, पुलिस को 4 km की दूरी तय करने में लगे कई घंटे; कुछ दिन पहले जेल से बाहर आया था युवक

- फ़ोटो

PATNA : बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार बढ़ता ही जा रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन या पल गुजरता हो जिस दिन हत्या, लूट, छिनतई और गोलीबारी की खबरें निकल कर सामने नहीं आती हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला मोतिहारी से निकल कर सामने आ रहा है,जहां एक युवक को घर से बुलाकर मौत के घाट उतार दिया गया है। इस घटना के बाद पुरे इलाके में भय का वातावरण कायम हो गया है। 


मिली जानकारी के अनुसार, मोतिहारी में एक युवक को घर से बुलाकर धारदार हथियार से  सिर पर वार कर मौत के घाट उतार दिया गया है। इतना ही नहीं इसके बाद शव को खेत में भी फेंक दिया गया है। इस घटना की सुचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर एसडीपीओ सुबोध कुमार मामले की जांच में जुट गए है। 


बताया जा रहा है कि, यह घटना फेनहारा थाना क्षेत्र बीरता सरेह की है। जहां मृतक की पहचान फेनहारा थाना के बीरता गांव के सुरेश सिंह के पुत्र 26 वर्षीय दीपक सिंह के रूप में हुई है। इस  घटना के संबंध ने बताया जा रहा मृतक दीपक को बीती शाम करीब आठ बजे के करीब में किसी का फोन आया था, फोन सुन कर वह घर से निकाला उसके बाद घर वापस नहीं आया।


वहीं , घर वालों को लगा कि वह अपनी भाड़े की गाड़ी लेकर गया है। सुबह ने ग्रामीणों ने घर वालो को बताया कि दीपक का शव खेत में पड़ा हुआ है। जिसके बाद परिजन घर से महज एक किलोमीटर दूर सरेह में खून से लथपथ शव पड़ा हुआ देख। दीपक के सिर पर कई बार वार किया गया था। जिसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दिया है। 


इसके साथ ही  सुचना मिलने के बाद भी महज चार किलोमीटर की दूरी तय करने में थानाध्यक्ष को कई घंटे का समय लगा गया।  जबकि पकड़ीदयाल एसडीपीओ सुबोध कुमार 25 किलोमीटर की दूसरी तक कर उनसे पहले घटनास्थल पहुंच गए थे। बताया जा रहा है कि मृतक दीपक की शादी दो वर्ष पहले हुई थी, एक छोटा बच्ची भी है। उसकी पत्नी और परिवार का रो रोकर बुरा हाल है। मृतक के पिता सुरेश सिंह होम गार्ड के जवान है।


उधर, दीपक गाड़ी भाड़े पर चलाने का काम करता था, इस दौरान दो माह पहले तरियानी में प्रखंड प्रमुख के चुनाव के दौरान पंचायत समिति के अपहरण करने का आरोप लगा था, जिस मामले में छतौनी थाना की पुलिस उसे जेल भेजा था। उसी मामले में करीब 20 रोज पहले जेल से बेल पर आया था। इस मामले में पकड़ीदयाल एसडीपीओ सुबोध कुमार ने बताया कि दीपक नामक युवक की धारदार हथियार से हत्या किया गया, उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया गया है। जल्द ही हत्यारों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।