1st Bihar Published by: JITENDRA Updated Tue, 23 Nov 2021 03:31:05 PM IST
- फ़ोटो
BEGUSARAI: बेगूसराय में युवक की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी। घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। नावकोठी थाना क्षेत्र के इनैया स्थित मध्य विद्यालय के पीछे बांसबारी में इस घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया है।
मृतक की पहचान नावकोठी थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 6 निवासी बलराम सिंह उर्फ डीजल सिंह के 21 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार के रूप में हुई है। अपराधियों ने पहले फोन कर उसे घर से बुलाया और पीट-पीटकर उसकी हत्या कर शव को फेंक दिया। जब शिवम घर नहीं पहुंचा तब परिजनों ने नावकोठी थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया।
बखरी डीएसपी चंदन कुमार ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मृतक शिवम को उसके दो साथियों ने फोन करके घर से बाहर बुलाया और हत्या कर दी।फिलहाल शव को पोर्स्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेजा गया है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।