पत्नी की बेवफाई ने ली जान: 5 महीने पहले प्रेमी संग भागी बीवी को अचानक देख पति ने की आत्महत्या Bihar News: बिहार के रेलवे स्टेशन पर बॉयफ्रेंड ने सरेआम भर दी लड़की की मांग, घंटों चला हाई वोल्टेज ड्रामा MIvsCSK: CSK से बदला लेने के लिए MI का मास्टरप्लान, इससे कैसे बचेंगे MS DHONI? Bihar News: दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत, पुल से नदी में गिरा तेज रफ्तार ट्रैक्टर दरभंगा में मेहंदी सेरेमनी में हर्ष फायरिंग, डांसर की गोली लगने से मौत Chanakya Niti: अगर आप माता-पिता हैं तो ये बातें जानना ज़रूरी है, वरना पछताना पड़ेगा , चाणक्य नीति! Bihar News: झगड़ा देखने की ललक साबित हुई जानलेवा, युवक को सीने में गोली लगने के बाद मचा कोहराम Bihar News: 3 कमरे का घर और 3 करोड़ का बिल, बिजली विभाग के नए कारनामें की राज्य भर में चर्चा Bihar News: सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, गुस्साई भीड़ ने सफारी को किया आग के हवाले PM Awas Yojana: बिहार में पीएम आवास योजना में वसूली का खेल! ऑनलाइन 12 हजार लेने के बाद भी नहीं मिला लाभ; स्क्रीनशॉट वायरल
CHAPRA: घर से भागे प्रेमी युगल की आखिरकार मंदिर में शादी करवा दी गयी। इस शादी को लेकर दोनों का परिवार तैयार नहीं था लेकिन गांव के बुद्धिजीवियों ने जब दोनों परिवार को समझाया-बुझाया तब परिवारवाले माने जिसके बाद प्रेमी-जोड़े की शादी करवा दी गयी। इस शादी में दोनों ही परिवार के लोग शामिल हुए।
मामला छपरा के डेरनी गांव का है जहां गांव के बुद्धिजीवियों की मध्यस्थता के बाद दो परिवार के बीच चल रहा विवाद खत्म हो गया। लड़का अजित सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत नंदटोला का रहने वाला है जबकि लड़की नीरू सारण जिले के डेरनी थाना क्षेत्र के अंचलपुर गांव की रहने वाली है। दोनों के बीच कई वर्षों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दोनों के एक दूसरे से बेइंतहा प्यार करते थे लेकिन उनका परिवार रास्ते में रोड़ा बनकर सामने खड़ा था।
परिवारवालों को उनका मिलना जुलना पसंद नहीं था दोनों की शादी को लेकर भी कोई तैयार नहीं थे। लाख समझाने के बावजूद परिवारवाले इस शादी को तैयार नहीं थे। परिवार वालों की इसी जिद्द को देखते हुए प्रेमी युगल घर से भाग गये। दोनों के घर से भागने की खबर जंगल में लगी आग की तरह फैल गयी।
इलाके के बुद्धिजीवियों को जब इसकी जानकारी हुई तब वे दोनों के परिवार से मिले और समझा-बुझाकर दोनों परिवार को शादी के लिए तैयार किया। फिर युवक -युवती को बुलाया गया और जनप्रतिनिधि और पुलिस की उपस्थिति में मंदिर में शादी कराया गया। शादी के इस मौके पर दोनों परिवार के लोग मौजूद थे। मंदिर में मौजूद लोगों ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया। वही अजित और नीरू इस शादी से काफी खुश दिखे। समाज के बुद्धिजीवियों को धन्यवाद देना दोनों नहीं भूले।