DESK : कोरोना का संक्रमण अब लोगों के घर तक पहुंच सकता है ये कारण बेहद डराने वाले हैं. लोगों को अपनी सुरक्षा के लिए एतिहात बरतने बहुत ही जरुरी हो गए हैं. दिल्ली में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां कोरोना संक्रमण का खतरा होने के बाद 72 लोगों को क्वारेंटाइन किया गया है.
दसरल इन सभी लोगों ने लॉकडाउन के दौरान पिज्जा की होम डिलीवरी करवाई थी और अब डिलीवरी बॉय पॉजिटिव मिला है. जिसके बाद इन सभी 72 लोगों को होम क्वारेंटाइन कर दिया गया है. वहीं यह मामला सामने आते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया है. उसके संपर्क में आए लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है.
खबर के मुताबिक इस पिज्जा डिलीवरी बॉय ने मार्च के लास्ट तक ड्यूटी की थी. इसने दक्षिण दिल्ली के कई इलाकों में पिज्जा डिलिवर किया था. पिज्जा डिलीवरी बॉय अपने डायलिसिस के लिए अस्पताल गया तो डॉक्टर ने उसमें कोरोना के लक्षण दिखे. जिसके बाद उसको क्वारेंटाइन कर दिया गया और टेस्ट किया गया. टेस्ट रिपोर्ट में वह कोरोना पॉजिटिव मिला. जिसके बाद से हड़कंप मच गया है.