1st Bihar Published by: SANT SAROJ Updated Tue, 14 Feb 2023 02:03:56 PM IST
- फ़ोटो
SUPAUL: बिहार में अपराधी बेलगाम हो गये हैं शायद यही कारण है कि एक के बाद एक अपराध की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला सुपौल के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के बलजोड़ा गांव का है जहां अज्ञात अपराधियों ने सोये अवस्था में एक बुजुर्ग महिला की गोली मारकर हत्या कर दी।
घटना की सूचना मिलते ही त्रिवेणीगंज एसडीपीओ और स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की। बताया जाता है कि 60 वर्षीय कमलेश्वरी देवी घर में सोई हुई थी तभी करीब 2 बजे के बीच अज्ञात अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। गंभीर हालत में बुजुर्ग महिला को त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
परिजनों का कहना है कि अपराधी उनके घर चोरी की नियत से आए थे। घर में मौजूद 60 वर्षीय कमलेश्वरी देवी सोई हुई थी तभी किसी चीज के गिरने की आवाज सुनकर वह जाग उठी। आंख खुला तो देखा कि सामने कुछ बदमाश खड़े हैं जिसके बाद वह शोर मचाने लगी। जिसके बाद अपराधियों ने गोली मारकर उन्हें मौत की नींद सुला दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सुपौल सदर अस्पताल भेजा गया।