1st Bihar Published by: Updated Fri, 14 Feb 2020 08:53:45 AM IST
- फ़ोटो
VARANASI: ख़बर उत्तर प्रदेश के वाराणसी से है, जहां 4 लोगों का शव मिलने से हड़कंप मच गया है. एक घर में एक ही परिवार के 4 लोगों का शव मिला है. घटना वाराणसी के आदमपुर थाना क्षेत्र की है.
घर से मां-पिता और उनके दो बच्चों की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है. पति-पत्नी का शव एक कमरे में फंदे से झूलता हुआ मिला. वहीं दो बच्चों का शव दूसरे कमरे में पड़ा मिला. घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया.
लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. फिलहाल ये अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि इन लोगों की हत्या हुई है या फिर परिवार ने एक साथ खुदकुशी की है. फिलहाल पुलिस हर एंगल से इस केस की तफ्तीश कर रही है.