घर-घर निषाद आरक्षण संकल्प अभियान: गंगा नदी में खड़े होकर लोग ले रहे संकल्प: देव ज्योति

घर-घर निषाद आरक्षण संकल्प अभियान: गंगा नदी में खड़े होकर लोग ले रहे संकल्प: देव ज्योति

ROHTAS: निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा के तहत रोहतास जिला के नसीरगंज प्रखंड के अमियावर गांव में गांधी चौधरी एवं विवेक कुशवाहा के अध्यक्षता में सैकड़ों निषाद एवं अतिपिछड़ा समाज के लोगों ने गंगा नदी में खड़े होकर संकल्प लिया। इन्होंने यह संकल्प किया कि वे अपने समाज एवं बच्चों के भविष्य के लिए आरक्षण की लड़ाई लड़ते रहेंगे। जब तक आरक्षण मिल ना जाये तक तक चुप नहीं बैठेंगे।


वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने आज कहा कि 'घर घर निषाद आरक्षण संकल्प अभियान ' के तहत करीब 100 वाहन आज विभिन्न गांव में पहुंची और लोगों को संकल्प दिलवाया। उन्होंने कहा कि इसके तहत नसीरगंज प्रखंड के अमियावर ग्राम में गांधी चौधरी एवं विवेक कुशवाहा के अध्यक्षता में सैकड़ों निषाद  एवं अतिपिछड़ा समाज ने गंगा नदी मे संकल्प लिया कि अपने समाज एवं बच्चों के भविष्य के लिए आरक्षण की लड़ाई लड़ते रहेंगे। 


उन्होंने बताया कि इस वाहन से वीआईपी के कार्यकर्ता गांव में पहुंच रहे हैं और लोगों को हक,अधिकार के लिए जागरूक करते हुए संकल्प करवा रहे है।  इस अभियान के तहत प्रदेश से लेकर प्रखंड स्तर के पदाधिकारी गांव से लेकर टोला तक पहुंच रहे है। उन्होंने कहा कि वीआईपी के प्रमुख मुकेश सहनी की सोच और निषादों को जागरूक करने का अभियान घर-घर तक पहुंच रहा है और लोग अपने अधिकार और हक के लिए संघर्ष करने का संकल्प ले रहे हैं।