घर बैठे-बैठे भी हो सकते हैं कोरोना से संक्रमित, बचाव के लिए इन बातों का रखें ध्यान

घर बैठे-बैठे भी हो सकते हैं कोरोना से संक्रमित, बचाव के लिए इन बातों का रखें ध्यान

DESK :वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का कहर जारी है. अभी कोरोना के संक्रमण को लेकर सभी देशों में रिसर्च किए जा रहे हैं. संक्रमण फैलने को लेकर अलग-अलग देशों के वैज्ञानिकों ने कई तरह के दावे किये हैं. कुछ दिनों पहले ही वैज्ञानिकों ने रिसर्च में यह दावा किया था कि हवा के जरिए भी कोरोना का संक्रमण फैलता है. जिसके बाद WHO ने ये माना था कि वायरस के हवा के जरिए फैलने के सबूत मिले हैं. 

अब दक्षिण कोरिया के वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि आप घर बैठे भी कोरोना से संक्रमित हो सकते हैं.  वैज्ञानिको का मानना है कि घर में मौजूद सामानों से और बाहर से आने वाले सामानों के जरिए कोरोना फैलने की पूरी आशंका है. वैज्ञानिकों का कहना है कि बाहर से आने वाले सामानों को अच्छे से डिसइनफेक्ट करना बेहद ज़रूरी है.

यह स्टडी यूएस सेंटर्स फॉर डिजीस कंट्रोल एंड प्रिवेंशन ने 16 जुलाई को प्रकाशित किया है. इस रिसर्च में ये दावा किया है 'यह रिपोर्ट 5706 शुरुआती कोरोना मरीजों और उसके बाद संक्रमित हुए 59 हजार लोगों पर आधारित है. जिसमें यह बताया गया है कि  प्रति 100 कोरोना मरीजों में सिर्फ 2 ऐसे हैं जिन्हें गैर-घरेलू संपर्क की वजह से कोरोना हुआ है. जबकि हर 10 मरीज में 1 मरीज को कोरोना का संक्रमण उनके घर के सदस्यों के जरिए हुआ है. इस रिसर्च में दावा किया गया है कि बहुत से मामलों में बाहर से आने वाले सामान के जरिए संक्रमण की बात सामने आई है.वैज्ञानिक चो यंग ने चेतावनी दी कि कोरोना वायरस किसी भी उम्र के इंसान को नहीं छोड़ रहा है. वह हर किसी को अपना शिकार बना रहा है. घर में रहने से ही आप सुरक्षित नहीं रह सकते. आपको घर में भी सोशल डिस्टेंसिंग का खयाल रखना होगा.'