जार्ज की जयंती, नीतीश ने प्रतिमा का किया अनावरण

जार्ज की जयंती, नीतीश ने प्रतिमा का किया अनावरण

PATNA : देश के पूर्व रक्षा मंत्री और समाजवादी नेता जार्ज फर्नांडिस को आज उनकी जयंती पर याद किया जा रहा है. बिहार में पहली बार जार्ज की जयंती राजकीय समारोह के तौर पर मनाई जा रही है. इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज जार्ज साहब की प्रतिमा का अनावरण किया. कोरोना वायरस को देखते हुए मुख्यमंत्री पटना से ही मुजफ्फरपुर में लगी जार्ज की प्रतिमा का अनावरण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया. 



वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जार्ज की जयंती समारोह में डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, उद्योग मंत्री श्याम रजक, नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा समेत अन्य गणमान्य भी शामिल हुए. मुजफ्फरपुर में जॉर्ज साहब की प्रतिमा का अनावरण हुआ. उसमें उनके हाथों में जंजीर बंधी दिखाई गई है. समाजवादी नेता स्वर्गीय जार्ज फर्नांडिस में मुजफ्फरपुर से लंबे अरसे तक राजनीति की उनका मुजफ्फरपुर से बेहद लगाव रहा. उन्होंने कुल 5 बार मुजफ्फरपुर से जीत हासिल की 1977 का चुनाव व जेल में रहते हुए जीते थे. 

1977 में जनता पार्टी से जीत हासिल करने वाले जॉर्ज 1980 मैं भी जनता पार्टी से चुनाव जीते. 1989 और 91 में वह जनता दल से और उन 2004 में जनता दल यूनाइटेड से जीतकर लोकसभा पहुंचे. हालांकि 2009 में उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा और हार गए. अल्जाइमर से पीड़ित जार्ज साहब का निधन लंबी बीमारी के बाद 89 साल की उम्र में हो गया. बीते साल 29 जनवरी को उनके निधन के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी श्रद्धांजलि देने दिल्ली पहुंचे थे. नीतीश कुमार से उनके नजदीकी रिश्ते रहे. लेकिन राजनीति के अंतिम दौर में दूरियां भी बड़ी.