जनरल साहब; सेना को अपना काम करने दीजिए, सरकार की चाटुकारिता में सैन्य सेवा का दुरुपयोग मत कीजिए : कुशवाहा

जनरल साहब; सेना को अपना काम करने दीजिए, सरकार की चाटुकारिता में सैन्य सेवा का दुरुपयोग मत कीजिए : कुशवाहा

PATNA : राष्ट्रीय लोक समता पार्टी( RLSP)अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा कोरोना वॉरियर्स पर फूलों की बारिश करने  पर भड़क गये हैं। उन्होनें देश के सीडीएस को इस मामले में नसीहत देते हुए कहा है कि सरकार की चाटुकारिता में सैन्य सेवाओं का राजनीतिक दुरुपयोग मत कीजिए।


उपेन्द्र कुशवाहा ने ट्वीट करते हुए कहा है कि कोविड19 और लॉकडाउन  संकट की घड़ी में सेना को अपने जरूरी काम (सीमाओं की रक्षा व राष्ट्रीय आपातकालीन स्थिति में नागरिक सुरक्षा में सहयोग) करने दीजिए जनरल साहब!आपका यह कदम '"सरकार की चाटुकारिता में पद पर रहकर सैन्य सेवाओं का राजनीतिक दुरुपयोग" से कम नहीं है।


उपेन्द्र कुशवाहा ने इसे राजनीतिक दुरुपयोग बताते हुए कहा है कि कोरोना के संकट से पूरा देश परेशान है ऐसे में सेना को अपना जरूरी काम करने देना चाहिए न कि फूलों की बारिश कर संसाधनों का दुरुपयोग किया जाए। उन्होनें देश के सीडीएस जनरल विपिन रावत के इस कदम को चाटुकारिता की संज्ञा से नवाजा है। 


बता दें कि कोरोना के कर्मवीरों को आज सरहद के शूरवीर सलामी पेश कर रहे हैं। सेना के तीनों अंगों के जवान कोरोना को शिकस्त देने में जुड़े हजारों डॉक्टरों, नर्सों और मेडिकल स्टाफ, सफाई कर्मी और दूसरे फ्रंटलाइन योद्धाओं के प्रति आभार प्रकट करते हुए उन पर पुष्पवर्षा कर रहे हैं। ये नजारा आज पूरे हिन्दुस्तान में उत्तर से दक्षिण तक और पूरब से पश्चिम तक देखने को मिल रहा है। दिल्ली के पुलिस वॉर मेमोरियल में सलामी देते हुए इस कार्यक्रम की शुरुआत की गयी है।