जनरल बोगी की जगह जल्दबाजी में स्लीपर में चढ़ गया था मजदूर, टीटीई ने चलती ट्रेन से नीचे फेंका, हालत गंभीर

जनरल बोगी की जगह जल्दबाजी में स्लीपर में चढ़ गया था मजदूर, टीटीई ने चलती ट्रेन से नीचे फेंका, हालत गंभीर

SAMASTIPUR: समस्तीपुर में एक टीटीई का खौफनाक रूप देखने को मिला। जहां गलती से एक मजदूर साधारण बोगी की जगह स्लीपर में चढ़ गया था जो टीटीई को नागवार गुजरा। उसने चलती ट्रेन से मजदूर को धक्का दे दिया और ट्रेन की चपेट में आने से मजदूर का पैर बुरी तरह से घायल हो गया। 


घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची आरपीएफ ने घायल मजदूर को उजियारपुर पीएससी में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने समस्तीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घायल मजदूर की पहचान पूर्वी चंपारण के सुगौली थाना क्षेत्र निवासी महेश प्रसाद के 48 वर्षीय पुत्र नवल प्रसाद के रूप में हुई है। 


मामला रक्सौल से हावड़ा जा रही मिथिला एक्सप्रेस की है। रविवार की शाम को मजदूर नवल प्रसाद मिथिला एक्सप्रेस से कोलकाता जा रहा था इस दौरान हड़बड़ी में वह जनरल बोगी की जगह स्लीपर में चढ़ गया। उजियारपुर स्टेशन पर स्लीपर कोच में मौजूद टीटीई ने मजदूर को उतरकर जनरल बोगी में जाने को कहा। मजदूर ने कहा कि अगले स्टेशन पर वह उतर जाएगा और जनरल बोगी में चला जाएगा। 


लेकिन टीटीई ने उसकी एक ना सुनी। मजदूर की बात सुनकर टीटीई गुस्से में आ गया और चलती ट्रेन से उसे धक्का दे दिया। जिससे वह ट्रेन के नीचे गिरकर बुरी तरह घायल हो गया। आरपीएफ ने मजदूर को अस्पताल में भर्ती कराया। सोनपुर रेल मंडल के डीआरएम विवेक भूषण ने बताया कि सीसीटीवी फूटेज को खंगाला जा रहा है यदि टीटीई दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मामले की जांच कराई जा रही है।