बिगड़ी देश की अर्थव्यवस्था की हालत, GDP घटकर हुई 5 फीसदी, 7 साल में सबसे कम

बिगड़ी देश की अर्थव्यवस्था की हालत, GDP घटकर हुई 5 फीसदी, 7 साल में सबसे कम

DESK: अर्थव्यवस्था के लिहाज से देश के लिए बुरी खबर है. देश की वर्तमान जीडीपी की दर घटकर 5 फीसदी पर आ गई है. ये आंकड़े अप्रैल से लेकर जून तक की तिमाही के लिए जारी किए गए हैं. अगर पिछले साल इसी तिमाही की बात करें तो उस समय जीडीपी की दर 8.2 फीसदी थी जबकि इस साल इसी तिमाही में इसकी दर 5 फीसदी पर आ गई है. कृषि विकास दर में भी गिरावट दर्ज की गई है. वर्तमान कृषि की जीडीपी 2 फीसदी हो गई है. अगर पिछले साल इसी तिमाही के दौरान कृषि क्षेत्र की ग्रोथ की बात करें तो वो 5.1 फीसदी थी. मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है.