बिहार के इस मंत्री ने मां-पिता के साथ ही वायपेयी,जेटली, सुषमा और शहीदों का किया पिंडदान

बिहार के इस मंत्री ने मां-पिता के साथ ही वायपेयी,जेटली, सुषमा और शहीदों का किया पिंडदान

PATNA: बिहार सरकार के मंत्री प्रेम कुमार गया पहुंचे. यहां पर प्रेम कुमार ने अपने मां और पिता के साथ ही भाजपा नेताओं का पिंडदान किया.

मंत्री ने भारत माता की सेवा में शहीद हुए जवानों और देश के किसानों का भी पिंडदान किया हैं. प्रेम कुमार ने खुद इसका फोटो भी सोशल मीडिया में शेयर किया है. 

इसको लेकर प्रेम कुमार ने इस तरह से ट्वीट भी किया है ’’ ॐ पितृ दैवताये नम: मोक्षधाम गयाजी में अंतःसलिला फल्गु नदी के तट पर आज अपने पूज्य माता-पिता तथा अन्य पितृदेवों एवं मां भारती की सुरक्षा में शहीद वीर सैनिकों, अन्नदाता किसानों, अटल बिहारी वाजपेयी, अरुण जेटली, अनंत कुमार, सुषमा स्वराज जैसी पुण्यात्माओं की शांति के लिए पिंडदान किया.''