BSRTC की बस और ट्रक में टक्कर, 3 की मौत...6 लोग घायल

1st Bihar Published by: Updated Thu, 10 Dec 2020 07:36:50 AM IST

BSRTC की बस और ट्रक में टक्कर, 3 की मौत...6 लोग घायल

- फ़ोटो

GAYA: इस वक्त की बड़ी खबर गया से आ रही है. यहां पर बीएसआरटीसी की बस और ट्रक में टक्कर हो गई है. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है. यह घटना मगध मेडिकल थाना के पास की है.

हादसे में 6 लोग घायल

इस हादसे में 6 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल हॉस्पिटल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. इसमें कई की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. एक घायल को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है. 

हादसे के बाद बस का ड्राइवर ही सभी घायलों को हॉस्पिटल लेकर पहुंचा. हॉस्पिटल पहुंचाने के बाद ड्राइवर फरार हो गया. बताया जा रहा है कि यह हादसा बस ड्राइवर के लापरवाही के कारण हुआ है. वह काफी तेज बस चला रहा था. जिसके कारण बस की ट्रक से टक्कर हुई. पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.