1st Bihar Published by: Updated Thu, 03 Jun 2021 09:29:32 AM IST
- फ़ोटो
GAYA: पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम की संयुक्त कार्रवाई में बड़ी कामयाबी मिली है। गया के डोभी चेक पोस्ट से एक ट्रक को जब्त किया गया है जिसमें अलकतरा में छिपाकर ले जाए जा रहे 500 किलो गांजा को बरामद किया गया है। वही दो गांजा तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है। सहायक उत्पाद आयुक्त प्रेम प्रकाश ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर गया पुलिस की मदद से कार्रवाई की गयी जिसमें सफलता मिली है।
गिरफ्तार गांजा तस्कर की पहचान पटना के फतुहा थाना क्षेत्र के मकसूदपुर निवासी जयराम और ट्रक का खलासी अजित कुमार के रुप में हुई है। इनसे जब पूछताछ की गयी तब पता चला कि ट्रक ओडिशा के विशाखापट्टनम से आ रही थी। जिसमें 100 ड्राम अलकतरा लदा हुआ था। अलकतरा किस विभाग और संवेदक का है। इसकी जांच करने के लिए संबंधित विभागों को जानकारी दी गई है। फिलहाल गिरफ्तार किए गये दोनों गांजा तस्कर से उत्पाद विभाग के अधिकारी पूछताछ में जुटी है। छापामारी में उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर दीपक कुमार सिंह एवं होमगार्ड के जवान भी शामिल थे।