गैस सिलेंडर फटने से लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख

गैस सिलेंडर फटने से लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख

BAGHA : बगहा में आज सुबह-सुबह गैस सिलेंडर फटने से शास्त्री नगर के रखई टोला में शिवपूजन बैठा के घर में भीषण आग लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि घर में रखा सारा सामान जलकर रख हो गया. आगलगी में लाखों के नुकसान का आंकलन किया जा रहा है. 


इतना ही नहीं आग बुझाने के क्रम में एक पड़ोसी का चेहरा भी जल गया. आनन-फानन में इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल भेजा गया. वहीं फायर ब्रिगेड की टीम को भी मामले की सूचना दी गई. 


सूचना के बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इधर घटना के बाद इलाके में सनसनी मच गई है.