गरीब रथ एक्सप्रेस 12 घंटे लेट पहुंची पटना, कोहरे की मार से मगध-विक्रमशिला की भी चाल सुस्त

गरीब रथ एक्सप्रेस 12 घंटे लेट पहुंची पटना, कोहरे की मार से मगध-विक्रमशिला की भी चाल सुस्त

PATNA :पटना पहुंचने वाली ट्रेनें देरी से चल रही है। आनंद बिहार-जयनगर गरीब रथ एक्सप्रेस 12 घंटे की देरी से जहां पटना पहुंची वहीं मगध-विक्रमशिला समेत तमाम गाड़ियों की चाल सुस्त पड़ गयी है। दिल्ली से पटना होकर हावड़ा जाने वाली पूर्वा एक्सप्रेस भी रविवार को लगभग आठ घंटे की देरी से पटना पहुंची। ट्रेनों की लेटलतीफी की मार यात्रियों को झेलनी पड़ रही है।

सबसे ज्यादा फजीहत गरीब रथ एक्सप्रेस के यात्रियों को झेलनी पड़ी।  आनंद विहार से साढ़े पांच घंटे की देरी से खुली और कानपुर पहुंचते-पहुंचते साढ़े आठ और पंडित दीनदयाल(डीडीयू) स्टेशन साढ़े नौ घंटे की देरी से पहुंची। डीडीयू और पटना के बीच तीन घंटे ट्रेन देर हो गयी और शाम छह बजे ट्रेन जंक्शन पहुंची। गरीब रथ एक्सप्रेस में पैंट्रीकार नहीं होने से यात्रियों को खाने तक के लाले पड़ गए।

पटना पहुंचने वाली ट्रेनों पर नजर डाले तो राजधानी एक्सप्रेस 1:20 घंटे, संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस 2:30 घंटे,पूर्वा एक्सप्रेस 7:40 घंटे,जय नगर गरीब रथ 12:15 घंटे, विक्रमशिला एक्सप्रेस 4:15 घंटे, ब्रह्मपुत्रा मेल 5:00 घंटे,मगध एक्सप्रेस 3:00 घंटे,अमृतसर-हावड़ा मेल 5:20 घंटे, डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस 2:00 घंटे, श्रमजीवी एक्सप्रेस 1:30 घंटे, इंदौर-राजेंद्र नगर एक्सप्रेस 3:05 घंटे और सूरत-भागलपुर एक्सप्रेस 2:00 घंटे  विलंब से पटना पहुंची।