MUZAFFARPUR : सुबह में गैंगरेप का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट स्थित बेनीबाद ओपी क्षेत्र का है। जहां एक नाबालिग लड़की के साथ गांव के ही चार युवकों ने गैंगरेप किया है।
गैंगरेप के बाद पीड़िता और उसके परिवार पर दबंगों का खौफ ऐसा रहा कि तीन दिन बाद घटना से जुड़ी शिकायत पुलिस में दर्ज करा सकी। मिली जानकारी के मुताबिक शौच के लिए गई पीड़िता के साथ गांव के ही 4 युवकों ने 25 जून को गैंगरेप किया था। घटना के बाद पीड़िता बेहोशी की हालत में पड़ी मिली थी।
बेनीबाद ओपी में शिकायत के लिए पहुंची पीड़िता को पुलिस गायघाट थाने लेकर आई और मामला दर्ज करने के बाद आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। डीएसपी पूर्वी गौरव पांडे ने कहा है कि पीड़िता का मेडिकल टेस्ट कराया गया है और पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है।