NALANDA: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने ड्रीम प्रोजेक्ट गंगाजल उद्वहन योजना का लोकार्पण करने नालंदा जिले के घोड़ा कटोरा पहुंचे। यहां उन्होंने लोकार्पण के बाद कहा कि इस योजना से नालंदा, नवादा और गया जिले के लोगों को पूरा लाभ मिलेगा। लोगों को शुद्ध पेयजल के साथ-साथ सिंचाई की भी सुविधा मिलेगी।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि इस योजना से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां हम देते रहेंगे। वहीं जब सीएम नीतीश से सवाल किया गया कि वे राज्यसभा किसे भेजेंगे तो उन्होंने इस पर चुप्पी साध ली। हालांकि मुख्यमंत्री जब भी नालंदा आए हैं तब-तब उन्होंने बड़े फैसले लिए हैं। लेकिन, इस बार उन्होंने अपने फैसले के बारे में खुलासा नहीं किया।
राजनीतिक गलियारे में इस बात की खलबली मची है कि आरसीपी सिंह की जगह नीतीश कुमार किसे राज्यसभा भेजेंगे। यह संसय की स्थिति बनी हुई है। हालांकि इस कार्यक्रम में आरसीपी सिंह के गुट से किसी भी कार्यकर्ता को नहीं देखा जा सका।