DESK: वाराणसी से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां गंगा सतलज एक्सप्रेस में बम की सूचना के बाद हड़कंप मच गया है। ट्रेन की सभी कोच में सघन जांच की गई। इस दौरान यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गयी। मिली जानकारी के अनुसार वाराणसी में कैंट स्टेशन पर सीरियल बम धमाकों के आरोपित वलीउल्लाह के दोषी करार दिए जाने के दूसरे दिन रविवार को किसी अज्ञात शख्स ने धनबाद-फिरोजपुर गंगा सतलज एक्सप्रेस में बम होने की सूचना दे दी।
गंगा सतलज ट्रेन में बम होने की सूचना के बाद हड़कंप मच गया। ट्रेन को कैंट स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 5 पर रोका गया। जिसके बाद इस बात की सूचना बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वाड की टीम को दी गयी। सूचना मिलते ही में जीआरपी,आरपीएफ, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्कॉयार्ड की टीम मौके पर पहुंची। ट्रेन की सभी कोच की सघन जांच की गयी।
ट्रेन के एक-एक जगहों की तलाशी ली गयी लेकिन बम बरामद नहीं हुआ। जिसके बाद इस बात की चर्चा होने लगी की किसी ने गलत सूचना दी है। हालांकि ट्रेन सुरक्षित मिलने के बाद उसे गन्तव्य स्थान के लिए रवाना किया गया। वही गलत सूचना मिलने से रेलवे अधिकारी समेत जांच टीम में शामिल सभी लोग भी परेशान दिखे। बम होने की गलत सूचना मिलने से यात्रियों को भी इस भीषण गर्मी में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।