BIHAR NEWS : गंगा नदी में स्नान के दौरान बड़ा हादसा, स्कूली छात्र डूबे; मचा हडकंप

BIHAR NEWS : गंगा नदी में स्नान के दौरान बड़ा हादसा, स्कूली छात्र डूबे; मचा हडकंप

PATNA : बिहार की राजधानी पटना से एक दर्दनाक खबर निकलकर सामने आ रही है। जहां गंगा नदी में स्नान करने पहुंचे दो युवक हादसे के शिकार हो गए। इस घटना के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल कायम हो गया है। घटना की सुचना नजदीकी थाने के पुलिस को दे दी गई है। इस घटना के बाद काफी लोगों की भीड़ जमा हो गई है। 


दरअसल, पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र में यह घटना हुई। यहां नुरदिगंज गंगा घाट पर स्कूली छात्र छोटू और उसका दोस्त बिट्टू गंगा स्नान के लिए पहुंचे थे। इन दोनों में छोटू हादसे का शिकार हो गया जिसका अभी तक पता नहीं चला है। स्थानीय लोगों के साथ ही पुलिस-प्रशासन की ओर से डूबे बच्चे की तलाश जारी है।  यह हादसा पटनासिटी में हुआ। 


वहीं, दो बच्चे गंगा स्नान करने के लिए एक साथ पहुंचे थे। जिसमें एक हादसे का शिकार हो गया। वहीं एक बच्चा अपने आप को बचाने में कामयाब रहा। पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र में यह घटना हुई। यहां नुरदिगंज गंगा घाट पर स्कूली छात्र छोटू और उसका दोस्त  बिट्टू  गंगा स्नान के लिए पहुंचे थे। इन दोनों में छोटू हादसे का शिकार हो गया जिसका अभी तक पता नहीं चला है। 


इधर, घटना के बारे में जब पुलिस को जानकारी मिली तब घटनास्थल पर पुलिस पहुँच उस स्कूली छात्र की खोजबीन में लग गयी है। एसडीआरएफ की टीम  और स्थानीय गोताखोर को भी इसमें लगाया गया है। घटना के बारे में  पुलिस औऱ छोटू के पिता दीपक ने बताया कि दो बच्चे स्नान करने आये थे। इसमें छोटू को बिट्टू के द्वारा बचाने की कोशिश की गई लेकिन छोटू डूब गया औऱ उसका दोस्त बिट्टू किसी तरह जान बचाने में कामयाब रहा। जो छात्र हादसे का शिकार हुआ है वह छोटी नगला आदर्श कॉलनी का रहनेवाला बताया जा रहा है। फिलहाल डूबे हुए छात्र की खोजबीन जारी है।