गंगा में डूबने से युवक की मौत, अब तक नहीं मिली लाश

1st Bihar Published by: BADAL ROHAN Updated Thu, 24 Jun 2021 04:56:57 PM IST

गंगा में डूबने से युवक की मौत, अब तक नहीं मिली लाश

- फ़ोटो

PATNA CITY: फतुहां थाना क्षेत्र के त्रिवेणी घाट पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी जब गंगा में डूबने से एक युवक की मौत हो गयी। युवक अपने परिवार के साथ गंगा स्नान करने पहुंचा था तभी गंगा की उफनती लहरों में वह समा गया। युवक की लाश अब तक नहीं मिल पायी है। फिलहाल एसडीआरएफ की टीम शव की तलाश में जुटी है।


 

मृतक की पहचान नालंदा के थरथरी इलाके के लखाचक निवासी मोनू पांडेय के रूप में की गयी है। बताया जाता है कि पूर्णिमा के मौके पर गंगा स्नान करने वह अपने परिवार के साथ फतुहां के त्रिवेणी घाट पर आया हुआ था। नहाने के दौरान पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया और इस दौरान गंगा में डूबने से उसकी मौत हो गयी। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। फिलहाल एसडीआरएफ की टीम शव की खोजबीन में जुटी है।