1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 12 Aug 2023 08:00:06 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: पटना में लगातार हुई बारिश के बाद गंगा नदी का जलस्तर बढ़ गया है। गंगा नदी के आस-पास बसे लोग ऊंचे स्थानों की शरण ले रहे हैं। गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर का जायजा करने पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जेपी गंगा पथ का भद्रघाट तक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां की स्थिति का जायजा लिया।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जेपी गंगा पथ का भद्रघाट तक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक शीर्षत कपिल अशोक, पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह, पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा समेत अन्य वरीय अधिकारीगण एवं अभियंता मौजूद थे।