PATNA : बिहार में छठ पूजा की तैयारी शुरू हो गई है. आज सीएम नीतीश कुमार गंगा नदी में स्टीमर से छठ घाटों का निरीक्षण करने निकले हैं. इस दौरान डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी और बिहार सरकार के कई मंत्री मौजूद हैं. इस दौरान वे खुद अधिकारियों को दिशा निर्देश देते दिखाई दे रहे हैं.
लोक आस्था का महापर्व 31 अक्टूबर से शुरू हो रहा है. जिसे लेकर राज्य सरकार व प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. तैयारियों का जायजा लेने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार निकले हैं. सीएम दानापुर के नासरीगंज घाट से लेकर गायघाट तक के घाटो का जायजा लेगें. इस मौके पर मुख्यमंत्री के साथ डीएम, एसएसपी सहित अधिकारीगण मौजूद हैं.
छठ में जुटने वाली भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह से तैयारी में जुटी है.