1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 29 May 2024 03:00:03 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार की राजधानी पटना से एक सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है। यहां बुधवार को गंगा स्नान के दौरान गहरे पानी में जाने से एक युवक की डूबने से मौत हो गई। यह घटना पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र के कंगन घाट की है। यहां एक साथ गंगा स्नान करने गए छह दोस्तों में से एक की मौत गंगा नदी में डूबने से हो गयी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, छह दोस्त पटना सिटी के मारवाड़ी स्कूल से परीक्षा देकर गंगा नदी में स्नान करने कंगन घाट पहुंचे थे। स्नान के दौरान सभी के सभी दोस्त गहरे पानी मे डूबने लगे। लेकिन पांच दोस्तो को किसी तरह बचा लिया गया। लेकिन एक युवक गहरे पानी में डूब गया। जिसके बाद उसकी मौत हो गयी। फिलहाल डूबे हुए युवक के शव को एसडीआरएफ की मदद से पानी से बाहर निकाल लिया गया है। मृत युवक रानीपुर का रहने वाला बताया जा रहा है।