गांधी सेतु का पूर्वी लेन बनकर तैयार, इस दिन नितिन गडकरी और CM नीतीश करेंगे लोकार्पण

गांधी सेतु का पूर्वी लेन बनकर तैयार, इस दिन नितिन गडकरी और CM नीतीश करेंगे लोकार्पण

PATNA : उत्तर बिहार को जोड़ने वाला राजधानी पटना का गांधी सेतु पुल अब पूरी तरीके से बनकर तैयार हो गया है। तकरीबन 5 दशमलव 75 किलोमीटर लंबी सड़क पुल का पूर्वी ले अब तैयार हो गया है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दी स्कूल के निरीक्षण करने के लिए पहुंचे थे और अब इस पुल के उद्घाटन की तारीखों का भी ऐलान हो गया है। 


आपको बता दें कि गांधी सेतु का ऊपर छोड़ कर नए सिरे से उस पर आधुनिक तरीके से निर्माण किया गया है। गांधी सेतु के ऊपर तकरीबन 80 की रफ्तार से जो गाड़ियां रफ्तार भरेंगे। इस लेन का लोकार्पण 7 जून को केंद्रीय सड़क परिवहन और राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी करेंगे। हाजीपुर क्षेत्र में उद्घाटन समारोह की तैयारी शुरू की गई है। 


इसे लेकर विभागीय अधिकारियों का सेतु पर दौरा लगातार जारी है। सेतु के नवनिर्मित पश्चिमी लेन पर 2 साल पूर्व से ही वाहनों का परिचालन हो रहा है ।