गामी को आखिरकार RJD में मिली एंट्री, अरसे से नीतीश को खरी-खोटी सुना रहे थे

गामी को आखिरकार RJD में मिली एंट्री, अरसे से नीतीश को खरी-खोटी सुना रहे थे

PATNA : मुख्यमंत्री और जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार के खिलाफ अरसे से मोर्चा खोले रखने वाले विधायक अमरनाथ गामी को आखिरकार आरजेडी में एंट्री मिल गई है. अमरनाथ गामी ने इस बात के संकेत पहले ही दे दिए थे कि वह आरजेडी में शामिल होने जा रहे हैं. आज उन्हें तेजस्वी यादव ने पार्टी की सदस्यता दिलाई है. इस मौके पर आरजेडी के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दिकी और विधायक भोला यादव भी मौजूद रहे.


अमरनाथ गामी लगातार नीतीश सरकार और मुख्यमंत्री की आलोचना करते रहे हैं और अब उन्होंने बीते गुरूवार को एक के सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ऐलान किया है कि वह जेडीयू किन हालातों में छोड़ रहे हैं. अमरनाथ गामी पिछली बार साल 2015 में जेडीयू के टिकट पर दरभंगा जिले के हायाघाट सीट से विजयी हुए थे.


गुरूवार को विधायक अमरनाथ गामी ने फेसबुक पर अपना भड़ास निकाला था. उन्होंने सीएम नीतीश कुमार से लेकर डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी तक को निशाने पर लिया था. कई दिनों से ऐसे कयास लगाए जा रहे थे अमरनाथ गामी पाला बदल कर आरजेडी का दामन थाम सकते हैं. अंततः ऐसा ही हुआ और आज रविवार को उन्होंने राजद की सदस्यता हासिल कर ली.