DESK: गाजियाबाद और टुंडला के बीच एक मालगाड़ी पटरी से उतर गयी है। जिसके कारण इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया है। जिसका सीधा असर नई दिल्ली और आनंद विहार टर्मिनल से पूर्व मध्य रेलवे के स्टेशन तक आने वाली ट्रेनों के परिचालन पर भी पड़ा है।
उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज डिवीजन में मालगाड़ी के डिरेल हो जाने के बाद पूर्व मध्य रेलवे से आने वाली दो ट्रेनों के रुप को बदला गया है। जो नई दिल्ली से दरभंगा जाने वाली थी। इन ट्रेनों को गाजियाबाद से कानपुर की जगह मुरादाबाद और लखनऊ के रास्ते चलाया जाएगा। वही इन दो ट्रेनों के समय में भी बदलाव किया गया है। नई दिल्ली से गया जाने वाली और आनंद विहार से भागलपुर जाने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस को 2 घंटे रिशेड्यूल किया गया है। पूर्व मध्य रेलवे के CPRO राजेश कुमार ने इस बात की जानकारी दी है।
पूर्व मध्य रेलवे के CPRO राजेश कुमार ने बताया कि 3 अक्टूबर को नई दिल्ली से चलने वाली 02570 नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल का परिचालन नियमित मार्ग गाजियाबाद-कानपुर-लखनऊ के बदले परिवर्तित मार्ग वाया गाजियाबाद- मुरादाबाद-लखनऊ के रास्ते किया जाएगा। वही ट्रेन संख्या 02566 नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल का परिचालन नियमित मार्ग गाजियाबाद-कानपुर-लखनऊ के बदले परिवर्तित मार्ग वाया गाजियाबाद- मुरादाबाद-लखनऊ के रास्ते किया जाएगा। 3 अक्टूबर को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 02398 नई दिल्ली-गया स्पेशल 2 घंटे देरी से चलेगी। वही आनंद विहार टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 02368 आनंद विहार टर्मिनस-भागलपुर स्पेशल भी 2 घंटे देरी से चलेगी।