PATNA : बिहार के पंचायती राज मंत्री मुरारी गौतम के साथ सड़क हादसा हुआ है। उनकी कार एक ट्रक की चपेट में आने से बाल-बाल बच गई। दरअसल, मंत्री मुरारी गौतम एक कार्यक्रम में शामिल होने पटना से भोजपुर जिले के कोईलवर जा रहे थे। इसी दौरान एक बड़ा हादसा टल गया। उनकी ट्रक की चपेट में आने से बच गई। मंत्री के ड्राइवर ने अगर सूझबूझ नहीं दिखाई होती तो कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।
घटना से जुड़ी जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक़ मंत्री कोईलवर के रास्ते में थे। बिहटा-आरा मेन रोड पर सिकंदरपुर के पास एनआईटी के पास पहुंचते ही उनकी कार गड्ढे में चली गई। जब मुरारी गौतम से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वे पटना से कोईलवर एक कॉलेज के इंडक्शन कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। जब गाड़ी बिहटा में एनआईटी के पास पहुंची तो सामने से आ रही एक रफ़्तार ट्रक अनियंत्रित हो गई।
कोई बड़ा हादसा होने के पहले ही मुरारी गौतम के ड्राइवर ने अपनी सूझबूझ से सफारी कार को सड़क के किनारे चाट में भगा दिया, इससे गाड़ी ट्रक की चपेट में आने से बच गई। अगर ड्राइवर ने सही समय पर सुझबुझ नहीं दिखाई होती तो कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी। हालांकि मंत्री के साथ-साथ उनका ड्राइवर भी पूरी तरह सुरक्षित है। मंत्री ने तेज रफ़्तार ट्रक के ड्राइवर के खिलाफ एक्शन लेने की बात कही है।