रेपकांड पर फूटा दरभंगावासियों का गुस्सा, डीएम के समक्ष किया आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन

रेपकांड पर फूटा दरभंगावासियों का गुस्सा, डीएम के समक्ष किया आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन

DARBHANGA :पांच साल की मासूम के साथ रेप  करने वाले दरिंदों के लिए फांसी की सजा की मांग को लेकर दरभंगा जिला के आम नागरिकों ने डीएम ऑफिस के समक्ष आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया गया । प्रदर्शन में जिला के सैकड़ों महिला व पुरुष ने भाग लेते हुए अपने पांच सूत्री मांग सहित दोषियों की फांसी की सजा देने की मांग के समर्थन में अपनी आवाज को बुलंद किया।

प्रदर्शनकारियों की मांग है कि दुष्कर्म कांड के अभियुक्तों पर स्पीडी ट्रायल विशेष न्यायालय में चला कर फांसी की सजा दी जाए । साथ ही लोगों ने पीड़ित बच्ची की सरकारी स्तर पर समुचित इलाज और बेहतर शिक्षा का प्रबंधन करने की मांग की है। लोगों ने दरभंगा में बढ़ रहे अपराध पर रोक लगाने की मांग करते हुए बच्ची के परिवार को सरकारी सहायता मुहैया कराने के साथ ही परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की है।

आंदोलनकारी प्रियंका का कहना था कि जिले में 5 वर्षीय नाबालिक बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ । जिसमें प्रशासनिक तत्परता से अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई फिलहाल बच्ची की इलाज डीएमसीएच में चल रहा है पीड़ित परिवार बहुत ही गरीब है ऐसी स्थिति में बच्ची का इलाज सरकारी स्तर पर कराया जाए। वहीं उन्होंने कहा कि जिले में नाबालिक बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म से आम लड़कियां व महिला डरी हुई हैं ।