PATNA: खबर पंडारक के मंझला बिगहा से आ रही है जहां लापरवाही के कारण दो बच्चों की जाने चली गयी। लगातार हो रही बारिश के कारण फोरलेन निर्माण के लिए खोदे गये गड्ढे में पानी भर गया। जिसमें डूबने से दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गयी। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
मृतक की पहचान पंडारक प्रखंड के मंझला बिगहा गांव निवासी धनेश्वर कुमार के 9 वर्षीय पुत्र कल्लू और इंद्रदेव यादव के 14 वर्षीय पुत्र गोलू् के रूप में हुई है। बताया जाता है कि दोनों बच्चे पशु का चारा लाने जा रहे थे तभी इसी दौरान फोरलेन निर्माण के दौरान किए गये गड्ढे में कल्लू का पैर फिसल गया। गड्डे में बरसात का पानी भरा हुआ था।
कल्लू को पानी में डूबता देख गोलू उसे बचाने के लिए पानी भरे गड्ढे में कूद पड़ा। पानी में डूबने से दोनों बच्चों की दर्दनाक मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पानी भरे गड्ढे से बच्चों को बाहर निकाला और अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और फिर उसे परिजनों को सौंप दिया। इस घटना से पूरे गांव में मातम का माहौल है। वही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।