चार मंजिला बिल्डिंग गिरने से दर्दनाक हादसा, 11 लोगों की मौत, कई जख्मी, रेस्क्यू जारी

चार मंजिला बिल्डिंग गिरने से दर्दनाक हादसा, 11 लोगों की मौत, कई जख्मी, रेस्क्यू जारी

DESK : चार मंजिला बिल्डिंग के अचानक ढह जाने से 11 लोगों के मौत की खबर सामने आ रही है. इतना ही नहीं, इस हादसे में 7 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से जख्मी बताये जा रहे हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया है. बताया जा रहा है कि जिस समय बिल्डिंग ढही उस वक़्त कुछ बच्चों समेत कई लोग इमारत के अंदर थे. फिलहाल अभी राहत बचाव कार्य जारी है. 


घटना मुंबई के मलाड वेस्ट के मालवणीइलाके की है. जानकरी के अनुसार, देर रात अचानक चार मंजिला इमारत के ढहने से 11 लोगों की मौत हो गई जबकि 7 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें बीडीबीए नगर जनरल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. घटना के तुरंत बाद फायर बिग्रेड घटनास्थल पर पहुंच गई. स्थानीय पुलिस और लोगों की मदद से मलबे में फंसे 15 लोगों को बचाया गया. फंसे हुए लोगों के लिए बचाव कार्य अभी भी जारी है.


शुरुआती जानकारी के मुताबिक घटना के वक्त इस इमारत में करीब 20 से अधिक लोग मौजूद थे, जिसमें कई बच्चे भी थे, घटना के बाद पहुंची फायर ब्रिगेड, स्थानिय पुलिस और लोगों की मदद से मलबे में फंसे सभी घायलों को बाहर निकाल कर नजदीक के अस्पताल में ले जाया गया. घायलों में कइयों की हालत गंभीर बनी हुई है. बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने कहा कि आसपास की तीन इमारतें 'खतरनाक' स्थिति में हैं और उसे खाली करा लिया गया है.