1st Bihar Published by: 7 Updated Sun, 14 Jul 2019 01:34:43 PM IST
- फ़ोटो
SIWAN : आरजेडी के पूर्व सांसद सैयद शहाबुद्दीन और उनके करीबियों के लिए वक्त बुरा चल रहा है। शहाबुद्दीन के बेहद करीबी पप्पू लाला के बेटे की मौत हो गई है शनिवार को पप्पू लाला के बेटे को संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगी जिसके बाद उसकी मौत हो गई। खबरों के मुताबिक पप्पू लाला के पड़ोसियों ने शनिवार को उनके घर से गोली चलने की आवाज सुनी। उसके थोड़ी देर बाद पप्पू लाला के बेटे रोज को लोग जख्मी हालत में अस्पताल ले जाते दिखे लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही पप्पू लाला की बेटे की जान जा चुकी थी। रोज की मौत के बाद उसके परिजन अंडरग्राउंड हैं। पप्पू लाला के बेटे की शादी 19 अप्रैल को हुई थी। हुसैनगंज के सरैया के रहने वाले पप्पू लाला को शहाबुद्दीन का बेहद खास माना जाता है। शहाबुद्दीन के जेल जाने के बावजूद पप्पू लाला उनके परिवार के सबसे वफादारों में गिने जाते हैं।