बाढ़ के पहले एक्शन में सरकार, मंत्री संजय झा बोले.. बांध टूटा तो दोषी अधिकारी नहीं बचेंगे

बाढ़ के पहले एक्शन में सरकार, मंत्री संजय झा बोले.. बांध टूटा तो दोषी अधिकारी नहीं बचेंगे

PATNA : बिहार में मानसून की एंट्री के साथ नीतीश सरकार अलर्ट मोड में आ गई है. बाढ़ के सुरक्षात्मक कार्यों का जायजा लेने के लिए जल संसाधन मंत्री संजय झा लगातार जिलों का दौरा कर रहे हैं. मंत्री संजय झा ने दो टूक शब्दों में कहा है कि अगर किसी बांध पर कोई खतरा हुआ या बांध टूटा तो संबंधित दोषी अधिकारी नहीं बचेंगे. मंत्री संजय झा ने कहा है कि अगर अधिकारियों की गलती के कारण बांध को नुकसान पहुंचा तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.


मंत्री संजय कुमार झा ने भुतही बलान तटबंध का जायजा लिया है. मधुबनी में उन्होंने कई इलाकों का दौरा करते हुए बाढ़ के सुरक्षात्मक के कार्यों का निरीक्षण किया. उनके साथ विभागीय अधिकारी और जिला प्रशासन की टीम भी मौजूद थी. उत्तर बिहार में बाढ़ के असर को कम करने के लिए नीतीश सरकार ने घोघरडीहा निर्मली लिंक रोड पर तकरीबन 7 किलोमीटर लंबे तटबंध के विस्तारीकरण का फैसला किया था. इस काम का मंत्री संजय कुमार झा ने निरीक्षण किया है.


आपको बता दें कि बीते साल 10 सितंबर को इस योजना का शिलान्यास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया था. भूतनी बलान तटबंध विस्तारीकरण योजना के निरीक्षण के दौरान मंत्री संजय कुमार झा ने ना केवल अधिकारियों से बातचीत की. बल्कि स्थानीय लोगों से भी फीडबैक लिया. स्थानीय लोगों से बातचीत में मंत्री संजय कुमार झा ने जानने का प्रयास किया कि निर्माण से उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी तो नहीं है और आगे इस इलाके को बाढ़ से बचाने के लिए किन तरह के उपायों पर काम किया जा सकता है.