फ्लोर टेस्ट से पहले होटल चाणक्या में JDU की बैठक, राजद ने कहा - वेंटीलेटर पर है नीतीश सरकार

फ्लोर टेस्ट से पहले होटल चाणक्या में JDU की बैठक, राजद ने कहा -  वेंटीलेटर पर है नीतीश सरकार

PATNA : बिहार में NDA की सरकार रहेगी या नहीं इसका फैसला आज विधानसभा में होगा। NDA सरकार गठन के 15वें दिन CM नीतीश कुमार सदन में विश्वास मत पेश करेंगे। इसके बाद पक्ष और विरोध में विधायक वोटिंग करेंगे। स्पीकर के संबोधन के साथ विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू होगी। इसके बाद 11:30 में विधान सभा के सेंट्रल हॉल में राज्यपाल का अभिभाषण होगा उसके बाद विस स्पीकर हो हटाने का प्रस्ताव लाया जाएगा। वहीं, इससे पहले जदयू ने आज एक बैठक बुलाई है। जिसमें विधायक और विधान पार्षद के साथ शामिल होना है। 


दरअसल, बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में 15 दिन पहले गठित एनडीए सरकार के विश्वासमत की आज अग्निपरीक्षा है। नीतीश सरकार को बिहार विधानसभा में फ्लोर टेस्ट पास करना होगा। जिसके समर्थन और खिलाफ में विधायक मतदान करेंगे। फ्लोर टेस्ट को लेकर सत्ता तथा विरोधी खेमा दोनों ओर से विधायकों को एकजुट रखने की कवायद चरम पर रही। इसी कड़ी में अब आज जदयू ने होटल चाणक्या में अपनी बड़ी बैठक बुलाई है। 


वहीं, आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी का बड़ा बयान, कहा नीतीश सरकार वेंटीलेटर पर है और कुछ घंटे की मेहमान है। बिहार के विधायकों ने संकल्प लिया है कि लोकतंत्र को बचाना है। उन्होंने कहा कि- मुझे विश्वास है कि हम जीत रहे हैं। सरकार ने सारे तंत्रों को हमारे खिलाफ लगाया है।  इसके बावजूद हमारा पलड़ा भारी है।