PATNA : इस वक्त की बड़ी खबर पटना से आ रही है. यहां पुलिस के क्राइम कंट्रोल के दावे को फेल बताते हुए बेखौफ अपराधियों ने कारोबारी को गोली मार दी है.
मामला पटना के कंकड़बाग थाना इलाके की है. जहां लूटपाट के दौरान कारोबारी को गोली मारी गई है. घायल कारोबारी को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
वारदात की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है.