अनंत सिंह के गांव में अंधाधुंध फायरिंग, लदमा में तेज हो गई आपसी रंजिश

1st Bihar Published by: 2 Updated Wed, 26 Jun 2019 12:52:25 PM IST

अनंत सिंह के गांव में अंधाधुंध फायरिंग, लदमा में तेज हो गई आपसी रंजिश

- फ़ोटो

BADH : इस वक्त की बड़ी खबर बाढ़ से सामने आ रही है जहां मोकामा के निर्दलीय विधायक अनंत सिंह के गांव लदमा में अंधाधुंध फायरिंग हुई है। लोकसभा चुनाव के बाद यह पहला मौका है कि अनंत सिंह के गांव में आपसी रंजिश के कारण फायरिंग हुई हो। ताजा जानकारी के मुताबिक के अनंत सिंह और उनके पुराने दुश्मन विवेका पहलवान के बीच नया टकराव देखने को मिला है। इसी टकराव के कारण लदमा में जमकर फायरिंग हुई है। फायरिंग की खबर मिलने के बाद पुलिस लदमा के लिए निकल गई है। प्रशासनिक सूत्रों ने लदमा में 6 राउंड फायरिंग की पुष्टि की है जबकि प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कई राउंड गोलियां चली है। बताया जा रहा है कि निर्दलीय विधायक अनंत सिंह आज बाढ़ के दौरे पर हैं। फायरिंग के बाद बार थाने में विवेका पहलवान के भतीजे की तरफ से एक लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है