दिवाली की रात दवा दुकान में लगी आग, पटना के जीएम रोड की घटना

1st Bihar Published by: Updated Mon, 28 Oct 2019 08:09:12 AM IST

दिवाली की रात दवा दुकान में लगी आग, पटना के जीएम रोड की घटना

- फ़ोटो

PATNA : दिवाली की रात पटना के गोविंद मित्रा रोड में अगलगी की घटना सामने आई है। जीएम रोड स्थित एक दवा की दुकान में आग लग गई जिस पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका। 

घटना के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक जीएम रोड स्थित एक दवा दुकान में आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। माना जा रहा है कि आतिशबाजी के कारण इस दुकान में आग लगी।

मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी तरह से आग पर काबू पा लिया। चिंता की बात यह थी कि दुकान में लगी आग तेजी के साथ फैल रही थी, जिससे आसपास के दुकानों और उसके सामने लगे बिजली के ट्रांसफार्मर में भी आग पकड़ने की आशंका थी।