फायर सिलेंडर फटने से RPF कॉन्‍स्‍टेबल की मौत, वलसाड एक्सप्रेस में आग बुझाने के दौरान हुआ हादसा

फायर सिलेंडर फटने से RPF कॉन्‍स्‍टेबल की मौत, वलसाड एक्सप्रेस में आग बुझाने के दौरान हुआ हादसा

MUZAFFARPUR : बिहार मुजफ्फरपुर से एक सनसनीखेज मामला निकल कर सामने आ रहा है। यहां आज सुबह वलसाड एक्सप्रेस (वलसाड-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस) में आग लगने की सूचना मिली थी। आग ट्रेन के एस-8 बोगी के शौचालय में शार्ट सर्किट से लगी थी। इसकी सूचना मिलते ही आरपीएफ कांस्टेबल विनोद कुमार मौके पर तुरंत पहुंचे। फायर एक्सटिंग्विशर का एक सिलेंडर खत्‍म होने के बाद जैसे ही उन्‍होंने दूसरे का लॉक खोला सिलेंडर ब्‍लास्‍ट कर गया। इससे उनकी मौत हो गई।


मिली जानकारी के अनुसार वलसाड एक्सप्रेस (वलसाड-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस) में आग बुझाने के दौरान छोटा फायर सिलेंडर (फायर एक्सटिंग्विशर) फट गया। इसमें आरपीएफ कांस्टेबल विनोद कुमार की मौत हो गई। वह आरा नगर क्षेत्र के रहने वाले थे। यह दो साल से मुजफ्फरपुर आरपीएफ पोस्ट में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात थे। 


बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह साढ़े छह बजे जैसे ही ट्रेन प्लेटफार्म पर पहुंची तो यह सुचना मिला की एस-8 बोगी के शौचालय में शार्ट सर्किट से आग  लग गया है। इसके बाद आरपीएफ पोस्ट में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात विनोद पहुंचे। एक सिलेंडर खत्म होने बाद जैसे ही दूसरे फायर एक्सटिंग्विशर का लाॅक खोला, ब्लास्ट कर गया। इसमें कांस्टेबल की मौत हो गई।