Fire In Rajshri : मुंबई के वर्ली स्थित पूनम चैंबर (poonam chambers) बिल्डिंग के दूसरे मंजिल पर स्थित राजश्री एंटरटेनमेंट (rajshri entertainment) प्राइवेट लिमिटेड के ऑफिस में रविवार को भीषण आग (fire) लग गई। यह कंपनी राजश्री प्रोडक्शंस का हिस्सा है।
आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, लेकिन आग ने ऑफिस को काफी नुकसान पहुंचाया। एडिटिंग पैनल, कंप्यूटर, स्टूडियो उपकरण और अन्य मूल्यवान सामान जलकर राख हो गए। आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी हो सकती है, हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
यह 7 मंजिला इमारत है और आग की तीव्रता का अंदाजा मौके पर मौजूद लोगों और सामने आई तस्वीरों से लगाया जा सकता है। हालांकि, दमकल विभाग के अनुसार, इस घटना में किसी के गंभीर रूप से घायल होने की खबर नहीं है।
बता दें कि राजश्री एंटरटेनमेंट का संचालन रजत बड़जात्या की पत्नी नेहा बड़जात्या करती हैं। रजत बड़जात्या राजश्री प्रोडक्शंस के मालिक सूरज बड़जात्या के भाई थे और उनका निधन 2016 में हो गया था। राजश्री एंटरटेनमेंट, राजश्री प्रोडक्शंस के लिए एनिमेशन, वीडियो कंटेंट और फिल्मों की ऑनलाइन रिलीज जैसे काम देखती है।