फिर सामने आई मटुकनाथ और जुली की कहानी, समस्तीपुर में 42 साल के टीचर ने 20 की स्टूडेंट से रचाई शादी

फिर सामने आई  मटुकनाथ और जुली की कहानी, समस्तीपुर में  42 साल के टीचर ने 20 की स्टूडेंट से रचाई शादी

SAMASTIPUR : बिहार में एक बार फिर से गुरु - शिष्य का परंपरा तार - तार हो गया है। राज्य के अंदर वापस से मटुकनाथ और जुली जैसी घटना निकल कर सामने आई है । बिहार के समस्तीपुर में एक टीचर ने अपनी ही छात्रा से शादी कर ली है।  सबसे बड़ी बात दोनों के बीच के उम्र  का फर्क है।  इन दोनों के बीच कम से कम 30  साल का फर्क बतलाया जा रहा है। 


इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार,  यह मामला समस्तीपुर के रोसड़ा बाजार का  इलाके का बताया जा रहा है। जहां 50 वर्षीय के टीचर ने अपन ही 20 वर्षीय छात्रा के साथ विवाह रचा लिया है। बताया जा रहा ह, छात्रा टीचर के पास कोचिंग पढ़ने आती थी। इसी दौरान दोनों में प्यार हुआ और फिर शादी कर ली। जिसका वीडियो सोशल मिडिया पर तेजी से वायरल से हो रहा है। वहीं, दोनों में प्यार शुरू हुआ। उसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया। पहले इन दोनों ने रोसड़ा थानेश्वर मंदिर में शादी रचा ली।  उसके बाद कानूनी मान्यता देने के लिए कोर्ट मैरिज भी कर लिया। 


जानकारी के अनुसार, यह गुरु - छात्रा की शादीशुदा जोड़ी में दोनों रोसड़ा बाजार के ही रहने वाले बताये जा रहे हैं। एक- दूसरे के  घर की दूरी लगभग 800 मीटर है। शिक्षक ने इससे पहले भी एक शादी रचा रखी थी, लेकिन कई वर्ष पहले उस पत्नी का देहांत हो गया।  जिसके बाद अब उसने मंदिर में जाकर श्वेता से शादी रचा ली। इस शादी के गवाह बड़ी संख्या में लोग बने। शादी में आए लोगों ने ही वीडियो बनाया और फिर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। गुरु-शिष्या की शादी इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।