PATNA : बिहार में कोरोना के बेकाबू हालात को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जमीन पर एक्टिव हुए हैं. लगभग एक सप्ताह बाद मुख्यमंत्री खुद राजधानी पटना की सड़कों पर घूम-घूमकर हालात का जायजा ले रहे हैं. सीएम का काफिला राजधानी पटना की कई सड़कों से होकर गुजरा है. माना जा रहा है कि हालात की समीक्षा के बाद मुख्यमंत्री कोई बड़ा कदम उठा सकते हैं.
गौरतलब हो कि इससे पहले पिछले सोमवार को सीएम नीतीश को पटना की सड़कों पर देखा गया था. तब वह हाईलेवल मीटिंग के बाद रोड पर भ्रमण करने निकले थे. लेकिन आज सीएम डायरेक्ट मुख्यमंत्री आवास से निकले और रूपसपुर, राजाबाजार, राजापुल होते हुए गांधी मैदान पहुंचे. इसके बाद पटना के कई अन्य इलाकों में भी गए.
राजधानी पटना की सड़कों पर घूम-घूमकर जमीनी हालत को देखने के बाद सीएम अधिकारियों से बातचीत कर रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक पटना के एसएसपी उपेंद्र शर्मा इस वक्त मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ हैं. सीएम के साथ उनकी बातचीत चल रही है.
बताया जा रहा है कि भ्रमण के दौरान आज काफी लोगों की भीड़ भी पटना की सड़कों पर देखी गई है. जबकि पिछली बार ज्यादातर लोगों को सीएम के आने से पहले ही हटा दिया गया था.