BHOPAL : एनकाउंटर स्पेशलिस्ट IPS अधिकारी अजय पाल शर्मा पर एक महिला ने गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला ने IPS अधिकारी पर लखनऊ के हजरतगंज थाने में केस दर्ज कराया है. उत्तर प्रदेश के गृह विभाग के निर्देश पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.
अजय पाल शर्मा पर धारा 409, 201 और 120बी के तहत दीप्ती शर्मा नामक महिला ने मामला दर्ज कराया गया है. महिला ने दावा किया है कि अजय पाल ने 2016 में उनके साथ शादी रचाई थी. इसके लिए दोनों ने शादी की रजिस्ट्रेशन गाजियाबाद में कराई थी. उस वक्त अजय एसपी सिटी गाजियाबाद के पद पर तैनात थे. महिला का आरोप है कि रामपुर सिविल थाने से अजय पाल शर्मा के कहने पर कुछ लोग गाजियाबाद स्थित उनके घर आए थे और लैपटॉप के साथ कई जरूरी सबूत उठाकर चले गए थे. जिसकी जानकारी महिला ने डीआईजी रेंज मेरठ के साथ ही साथ कई अधिकारियों को दी थी. इसके साथ ही अजय के ईशारे पर महिला पर ठगी का केस दर्ज कराया गया और महिला को जेल भेज दिया गया.
विशेष सचिव गृह अनिल कुमार सिंह के निर्देश पर हजरतगंज पुलिस ने आईपीएस अजय पाल शर्मा के खिलाफ गबन, आपराधिक साजिश और साक्ष्य मिटाने की धाराओं में एफआईआर दर्ज की है. महिला ने अजय के साथ ही अन्य पुलिसवालों पर भी मामला दर्ज कराया है.बता दें कि अजय पाल एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के तौर पर जाने जाते हैं. उनके नाम 100 से अधिक एनकाउंटर दर्ज हैं.