Bihar News: मांग में सिंदूर भरते दूल्हा-दुल्हन को भागलपुर पुलिस ने पहुंचाया थाने, जमकर हुआ हंगामा Bihar Crime News: आरा में 2 भाइयों को अपराधियों ने मारी गोली, एक की मौत; दूसरे की हालत गंभीर Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में आज भीषण बारिश के आसार, उमस और गर्मी से मिलेगा छुटकारा; IMD का अलर्ट जारी Bihar News: बिहार में यहां 82KM ग्रीनफील्ड हाइवे का निर्माण, खर्च होंगे ₹2200 करोड़ Bihar News: बिहार कांग्रेस कैसे होगी जिंदा..नेता मैदान में उतरते ही नहीं ! कन्हैया कुमार हैं NSUI प्रभारी...आज इस संगठन ने विधानसभा का घेराव किया, राजधानी में रहने के बावजूद वे प्रोटेस्ट से दूर रहे... सहरसा के दो मजदूरों की ओडिशा में संदिग्ध मौत, परिजनों ने की जांच की मांग Bihar Politics: फूलन देवी की शहादत दिवस पर VIP की श्रद्धांजलि सभा कल, संजीव मिश्रा ने बताया सामाजिक न्याय का प्रतीक Bihar Politics: फूलन देवी की शहादत दिवस पर VIP की श्रद्धांजलि सभा कल, संजीव मिश्रा ने बताया सामाजिक न्याय का प्रतीक Bihar News: खेत में अचानक टूटकर गिरा हाई वोल्टेज बिजली तार, करंट लगने से युवक की दर्दनाक मौत गोपालगंज में मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला पर दर्जनों कुत्तों का जानलेवा हमला, हालत गंभीर
1st Bihar Published by: Updated Sun, 24 May 2020 04:06:06 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : कोरोना संकट की महामारी के बीच गरीबों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. इसी बीच पश्चिम चंपारण जिले से एक ऐसी घटना सामने आई है. दरअसल कुछ लोगों ने एक किसान की सब्जी की फसल और फूस की घर को तहस-नहस कर दिया. हद तो तब हो गई जब वह थाना में इसकी शिकायत करने पहुंचा तो पुलिसवालों ने कहा कि 10 हजार रुपये दो नहीं तो एफआईआर नहीं होगी.
यह मामला पश्चिम चंपारण जिले के नरकटियागंज इलाके की है. जहां शिकारपुर थाना में तैनात पुलिसकर्मियों के ऊपर कई गंभीर आरोप लगे हैं. दरअसल कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. जिसमें पीड़ित शख्स यह कहता हुआ सुनाई दे रहा है कि घटना की शिकायत करने पर पुलिसवालों ने उससे 10 हजार रुपये मांगे. थाने में पुलिसकर्मी ने उससे कहा कि एफआईआर करना है तो 10 हजार दो, ई बनिया का दुकान नहीं है. ऐसे ही एफआईआर करने चले आये.
इस मामले से जुड़े हुए और भी कई वीडियो सामने आये हैं. जिसमें में थाने के अंदर मुंशी वॉरलेस ऑपरेटर माधव, एसआई श्याम बहादुर ठाकुर और थाना प्रभारी केके गुप्ता नजर आ रहे हैं. साथ ही पीड़ित पक्ष के आवेदन पर एफआईआर करने के लिए पीड़ित से पैसे की मांग की जा रही है. इसमें पीड़ित पक्ष के आवेदन पर एफआईआर करने के लिए पीड़ित से पैसे की मांग की जा रही है. शिकारपुर थाने के मुंशी वॉरलेस ऑपरेटर माधव साफ-साफ बोलते नजर आ रहे हैं कि अगर एफआईआर करना है, तो बड़े बाबू को खर्चा देना होगा. बिना खर्च किए कोई काम नहीं हो सकता. वहीं, वीडियो में पीड़ित बोल रहा है कि लॉकडाउन है, पैसा नहीं है, एक तो हमारा नुकसान हुआ है. ऊपर से पैसे कहां से दें. तब मुंशी माधव जवाब देते हैं कि पैसा तो खर्च करना ही पड़ेगा. एफआईआर ऐसे नहीं होता है.
इस मामले में पीड़ित का कहना है कि जब उसने 5 हजार रुपये किसी से कर्ज देकर थाने में दिया, तब उसकी शिकायत दर्ज की गई. लेकिन उसके बावजूद भी अभी तक आगे की कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है. बदमाशों ने उसके सफल को बर्बाद कर दिया है. उन्होंने फूस के घर को जला दिया है. उसकी सब्जियां बर्बाद कर दी गई हैं. फिर भी दोषियों के ऊपर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.